अजमेर. दीपावली के चलते क्लॉक टावर थाना पुलिस की ओर से जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. त्यौहार के मौके पर किसी भी तरह की अनहोनी घटित ना हो, इसका ध्यान रखते हुए पुलिस जगह-जगह होटल और गेस्ट हाउस को खंगाल रही है.
दीपावली के चलते अजमेर पुलिस ने खंगाले होटल्स, चलाया सर्च अभियान - अजमेर पुलिस खबर
अजमेर में दीपावली पर्व के मद्देनजर क्लॉक टावर थाना पुलिस की ओर से सर्च अभियान चलाया गया. जहां पुलिस ने मदार गेट, स्टेशन रोड, कवंडसपुरा और उसके आसपास के इलाके में होटल की जांच की.
अजमेर पुलिस सर्च अभियान, ajmer police search operation
बता दें कि, पुलिस ने छोटे-बड़े होटल में पर्यटक-जायरीनों की आवाजाही के रजिस्टर भी खंगाले. रजिस्टर में बाहरी लोगों की आवाजाही का समय, पते और मोबाइल लैंडलाइन नंबर की जांच की. पुलिस ने होटल में रुके जायरीन और पर्यटकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज भी चेक किए. पुलिस का कहना रहा कि सर्च अभियान दीपावली त्यौहार तक नियमित जारी रहेगा.