नसीराबाद (अजमेर).सदर थाना पुलिस ने 36 घंटे में देराठु गांव के पिंटू हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए 3 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर (Three murder accused arrested in Ajmer) लिया. इस मामले में मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर सैंकड़ों लोगों के साथ पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत जिला मुख्यालय पहुंचे.
सदर थाना पुलिस के अनुसार, मंगलवार को देराठु गांव निवासी रामराज सिंह ने सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके भाई पिंटू रावत की बेरहमी से हत्या की गई है. उसने बताया कि रात को पिंटू के मोबाइल पर फोन आया था. इसके बाद पिंटू घर से चला गया. आरोपियों ने पिंटू के मुंह में कपड़ा ठूस सरियों से पीटा. बाद में आरोपियों ने सरिया गर्म करके उसके शरीर को कई जगह से दागा. घायल अवस्था में पिंटू ने फोन किया था और अपनी लोकेशन बताते हुए कहा कि मुझे मार कर पटक दिया है, मुझे लेने जल्दी आओ.
पढ़ें:Crime in Nasirabad : युवक की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज
जब परिजन पिंटू को लेने पहुंचे, तब उसने चार आरोपियों के नाम बताए थे. घायल अवस्था में पिंटू को पहले नसीराबाद ले जाया गया. वहां से उसे अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया. अजमेर पहुंचने पर जेएलएन अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी और तीन को गिरफ्तार कर लिया. तीन मुख्य आरोपियों में गिरधारी पुत्र श्रीकिशन, प्रधान पुत्र श्री किशन, सुरेंद्र पुत्र गिरधारी को गिरफ्तार किया गया है.