अजमेर.पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर असामाजिक तत्वों की ओर से किया गया पथराव और गुरुद्वारा का नाम बदलने की धमकी के विरोध में अजमेर में सिख समुदाय का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा. जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद होकर सिख समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
कलेक्ट्रेट के बाहर सिख समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार यूएन में मामले को उठाए. सिख समाज का कहना है कि पाकिस्तान सरकार ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा में दर्शन के लिए कोरिडोर बनवाया और दूसरी ओर सिखों के साथ धोखा किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों से ननकाना साहिब गुरुद्वारा में पाठ और सेवा का कार्य नहीं हो रहा है. राजस्थान पंजाबी महासभा के पदाधिकारी राजेश टंडन ने कहा कि पाकिस्तान के पेशावर में पंजाबी युवक की हत्या की गई, जिससे वहां रहने वाले अल्पसंख्यक आतंकित हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार वहां रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करे और उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करे. पुष्कर चित्रकूट धाम के महंत गिरीश पाठक का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ जो भी सख्त कदम प्रधानमंत्री उठाना चाहते हैं, वह उठाएं. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई पारसी सभी उनके साथ हैं.