राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुर्जर आरक्षण आंदोलनः गुर्जर समाज के लोगों ने किया अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे जाम, प्रशासन ने की समझाइश - rajasthan Gurjar Reservation Movement

गुर्जर आरक्षण आंदोलन का असर अजमेर में भी देखने को मिला. रविवार शाम अजमेर के गुर्जर समाज के लोगों ने अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. इसके साथ ही गुर्जर समाज के लोगों ने 'कर्नल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं' और 'आरक्षण हम लेकर रहेंगे' कि नारेबाजी शुरू कर दी. प्रशासन की समझाइश पर समाज के लोगों ने जाम खोल दिया.

अजमेर में गुर्जर आंदोलन, Gurjar movement in Ajmer
गुर्जर समाज के लोगों ने किया अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे जाम

By

Published : Nov 2, 2020, 9:39 AM IST

अजमेर. आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के आव्हान पर क्षेत्र के गुर्जर समाज ने रविवार शाम अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. समाज के लोगों ने सरवाड़ के निकट सूरजपुरा चौराहा पर कुछ देर के लिए हाईवे को जाम कर दिया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. गुर्जर समाज के लोगों ने सूरजपुरा चौराहे पर टायर जलाकर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया. जिससे रास्ते के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

गुर्जर समाज के लोगों ने किया अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे जाम

हाईवे जाम की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक राजेश वर्मा और सरवाड़ थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश यादव पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और रास्ता जाम कर रहे गुर्जर समाज के लोगों से समझाइश कर हाईवे से हटने को कहा गया. इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने 'कर्नल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं' और 'आरक्षण हम लेकर रहेंगे' कि नारेबाजी शुरू कर दी.

पढ़ेंःगुर्जर आरक्षण आंदोलन: एक गुट ने किया समझौता तो दूसरे ने किया ट्रैक जाम, बैंसला ने सरकार को फिर दिखाई आंख

समाज के लोगों का कहना है कि राज्य सरकार ने गुर्जरों के साथ छल किया है. पिछले समय हुए समझौते से सरकार मुकर रही है. वहीं, सरकार ने अब तक किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. इससे समाज के लोगों में काफी गहरा रोष व्याप्त है.

उन्होंने कहा कि आरक्षण उनका अधिकार है और वह इसे लेक रहेंगे. जिसके बाद में प्रशासन की समझाइश पर समाज के लोगों ने जाम खोल दिया. तब वाहनों की आवाजाही को एक बार फिर से शुरू किया गया. गुर्जर आरक्षण संघर्ष आंदोलन को देखते हुए पुलिस अजमेर जिले में चारों तरफ नजर बनाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details