अजमेर.कोहरे की वजह से पहाड़ों और आनासागर झील का सौंदर्य देखने के लिए दिनभर आनासागर पाथवे पर लोगों का हुजूम लगा रहा. दोस्तों और परिवारजनों के साथ लोग पाथवे पर चहलकदमी करते दिखे और मौसम का लुत्फ उठाते हुए झील की सुंदरता को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे. सुबह से ही अजमेर में घना कोहरा छाया रहा. वाहन चलाते हुए लोगों ने सावधानीपूर्वक अपने वाहनों की हेडलाइट जलाए रखा, ताकि कोई हादसा न हो.
दोपहर का आलम भी कुछ ऐसा ही नजर आया. कोहरे की वजह से दृश्यता कम रही. शाम 5 बजे तक कोहरा और भी गहरा गया. साथ ही वातावरण में नमी भी आने लगी. दिन भर लोग मौसम का आनंद लेते रहे. वहीं कई लोग चाय की चुस्कियां भी लेते हुए नजर आए. सर्दी को देखते हुए नगर निगम ने शहर में स्थाई सात रैन बसेरा बना रखे हैं. वहीं अधिकारियों ने निगम कर्मियों को डिवाइडर और दुकानों के बाहर रात में सोने वाले लोगों को समझाइश कर रैन बसेरे में भेजने की हिदायत दे रखी है. नगर निगम कर्मी रात को गरीब तबके के लोगों को रैन बसेरे में पहुंचा रहे हैं. जहां उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है.