राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नो स्कूल नो फीस : देर रात अभिभावकों ने किया पूर्व शिक्षा मंत्री के निवास स्थान का घेराव - पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी

नो स्कूल नो फीस के मुद्दे पर रविवार देर रात स्कूली छात्रों के अभिभावक पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री के निवास पर घेराव करने पहुंचे. इस दौरान अभिभावकों ने पूर्व मंत्री से इस मुद्दे को उठाने की मांग की.

Ajmer latest hindi news, अजमेर में विरोध प्रदर्शन
Ajmer latest hindi news

By

Published : Sep 14, 2020, 8:53 AM IST

अजमेर. रविवार देर रात स्कूली छात्रों के अभिभावक पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के निवास स्थान पर पहुंचे और निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूलने के मुद्दे पर घेराव किया. अभिभावकों का कहना है कि उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है और फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

वासुदेव देवनानी के निवास स्थान का घेराव

अभिभावकों ने पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के समक्ष यह मामला उठाने की मांग की. जिस पर देवनानी ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा फीस वसूलने का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों की मांगें जायज हैं लेकिन न्यायालय के खिलाफ वह नहीं जा सकते. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि इस मामले को लेकर कोर्ट में अपील करें जिससे यह मामला सुना जा सके और जल्द इसका निस्तारण हो सके.

पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 465 ग्राम सोना जब्त

लंबे समय से अभिभावक 'नो स्कूल नो फीस' के मुद्दे पर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग यही है कि जब तक उनके बच्चे स्कूल नहीं जा रहे तब तक वह फीस नहीं देंगे. विरोध प्रदर्शन के दौरान देवनानी ने सभी अभिभावकों से मुलाकात कर उन्हें मामले की गहनता के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि या तो वह शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से इस मामले में बातचीत करें. क्योंकि वह कोई फैसला ले सकते हैं.

पढ़ेंःअवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक कर रहा था मादक पदार्थों की खेती, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यह मामला जरूर उठाया जाएगा क्योंकि अभिभावकों की मांगें जायज है. जिन्हें कांग्रेस की सरकार द्वारा अब तक पूरा नहीं किया गया. सरकार केवल अभिभावकों पर दबाव डालने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details