अजमेर. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सिटी लेवल एडवाइजरी फर्म की द्वितीय बैठक मंगलवार को राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के गोखले लेन स्थित राजीव गांधी विद्या भवन रीड ऑफिस में आयोजित की गई. इस बैठक में संयोजक के रूप में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित अजमेर स्मार्ट सिटी के CEO प्रकाश राजपुरोहित भी मौजूद रहे. वहीं, बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक और राष्ट्रदीप अजमेर उत्तर विधानसभा के विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधानसभा की विधायक अनिता भदेल सहित नगर निगम आयुक्त और अजमेर स्मार्ट सिटी के एसीईओ डॉक्टर खुशाल यादव सहित एडवाइजरी फार्म के सदस्य में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
एडवाइजरी फोरम की बैठक में प्रगति रथ में प्रस्तावित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके अलावा प्रजेंटेशन के माध्यम से स्मार्ट सिटी की ओर से किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी भी दी गई. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने फोरम की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि 29 सितंबर 2020 को सिटी लेवल एडवाइजरी फर्म के सदस्यों का फील्ड विजिट के माध्यम से चल रहे प्रोजेक्टों का भौतिक सत्यापन करवाया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए जिन सदस्यों की सहमति होगी उन्हें फील्ड विजिट में शामिल भी किया जाएगा.
वहीं, केंद्र सरकार के रैंकिंग के आधार पर राजस्थान देश में 11वीं रैंक पर और अजमेर 45 में रैंक पर है. चयन के समय अजमेर 55वीं रैंक पर था. प्रेजेंटेशन के माध्यम से सदस्यों को जानकारी दी गई कि अजमेर स्मार्ट सिटी योजना में अजमेर शहर के लिए 930 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे. जिसमें से 40.45 करोड़ रुपए के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, 626. 14 करोड़ रुपए के कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा 138.94 करोड़ के कार्यों की डीपीआर निर्माणाधीन है.
बनाया जाएगा प्रशासनिक भवन
जिला कलेक्ट्रेट परिसर में नया प्रशासनिक भवन तैयार होगा. वहीं वर्तमान डीएसओ दफ्तर में तहसील भवन के बोतल के पुराने भवन को तोड़कर नया भवन भी बनाया जाएगा. नए भवन की लागत लगभग 26.95 करोड़ होगी. नए भवन में तहसील ऑफिस एडीएम, सिटी सांसद कार्यालय विभिन्न विभाग, एनआईसी मीटिंग हॉल, वीसी हॉल सहित अन्य विभाग एक छत के नीचे मौजूद होंगे. इस पर अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने भी सुझाव दिया कि नए प्रशासनिक भवन के डिजाइन में आगामी वर्षों में होने वाले विकास का ध्यान रखा जाना चाहिए.