अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) 2021 (रीट) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भाषा विषयों में संशोधन करने का ऑफलाइन अवसर दिया है. अभ्यर्थी रेड की वेबसाइट से प्रारूप डाउनलोड कर 300 रुपये प्रति संशोधन शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन रीट कार्यालय में 31 अगस्त तक जरिए स्पीड पोस्ट स्वीकार किए जाएंगे.
रीट के मुख्य समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि परीक्षा आयोजन तिथि तक सभी प्रकार की श्रेणियों और एसटी, एससी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, विषय और वैवाहिक स्थिति ( परित्यागता) संबंधी संशोधन के लिए ऑफलाइन 300 रुपए सतीश संशोधन के लिए आवेदन किया जा सकेगा. विधवा श्रेणी के संशोधन निशुल्क किए जाएंगे.