राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ ऑनलाइन ठगी का मामला, 68 हजार हुए खाते से साफ

अजमेर के बबाईचा गांव में एक ऑनलाइन ठगी का मामले सामने आया है. बता दें कि पीड़ित युवक 68 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. वहीं, पीड़ित ने मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

अजमेर ऑनलाइन ठगी न्यूज, Ajmer Online Fraud News

By

Published : Oct 23, 2019, 8:12 PM IST

अजमेर.सिविल लाइन थाने में एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. बता दें कि अजमेर के बबाईचा गांव के रहने वाला एक युवक 68 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित ने मामले को लेकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ ऑनलाइन ठगी का मामला

पीड़ित ओमप्रकाश के अनुसार उसने अपनी शादी के लिए रकम इकट्ठा की थी और आगामी फरवरी माह में उसकी शादी होनी है. उन्होंने बताया कि इससे पहले ही ठग ने उसके भाई को लालच देकर गुमराह किया और अकाउंट में 20 हजार रुपए डालने की बात कही थी. लेकिन भाई के पास फोन पर और अन्य सुविधाएं नहीं होने के चलते उसने ओमप्रकाश का नंबर दे दिया.

पढ़ें- धौलपुर में SC/ST कोर्ट से जमानत मिलने के बाद घर लौट तीन लोगों पर जानलेवा हमला

वहीं, बदमाश ने ओम प्रकाश को गुमराह कर एक एप लिंक पर क्लिक करने की बात कही जहां से पैसे आने थे. लेकिन ओमप्रकाश के अनुसार वहां से 10 हजार रुपए कट गए. इस पर उसने दोबारा ठग से बात की और इसी तरह से बार-बार ट्रांजेक्शन के माध्यम से 68 हजार रुपए निकाल लिए गए.

वहीं, पीड़ित ने इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ओमप्रकाश का कहना है कि आरोपी का अभी भी मोबाइल चालू है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. लेकिन आरोपी ठग तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details