राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में अज्ञात ठगों ने खाते से उड़ाए 45.5 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस

अजमेर में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी अलवर गेट थाने में एक ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ है, जिसमें अज्ञात ठगों ने पीड़ित के खाते से 24 घंटे में 45 हजार 500 रुपए निकाल लिए.

online fraud in ajmer, ajmer online fraud news
अजमेर में ऑनलाइन ठगी का मामला

By

Published : Jun 9, 2020, 12:34 PM IST

अजमेर. जिले में ऑनलाइन ठग एक बार फिर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में अलवर गेट थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज हुआ है. मामले में ऑनलाइन मोबाइल खरीदने पर खाते से 24 घंटे में 45 हजार 500 रुपये निकाल लिए.

ऑनलाइन मोबाइल खरीदने पर हुई ठगी

जानकारी के अनुसार मामले में पीड़ित ने ऑनलाइन साइट से एक मोबाइल खरीदा था. मोबाइल डिलिवर न होने पर पीड़ित ने कंपनी में एडवांस पेमेंट हो जाने की शिकायत की तो कंपनी की ओर से एक लिंक भेजा गया. लिंक खोलते ही कुछ देर बाद पीड़ित के खाते से पैसे निकलने शुरू हुए और 24 घंटे के अंदर ही करीब 45,500 रुपये निकल गए. जिसके बाद पीड़ित ने अलवर गेट थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

अजमेर में रात को घर लौट रहे व्यापारी पर हमला, 16 हजार लूटे...

वहीं, एक दूसरे मामले में अजमेर के गंज थाना क्षेत्र स्थित ऋषि घाटी के समीप कुछ बदमाशों ने देर रात को घर लौट रहे व्यापारी पर हमला बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी को जख्मी कर 16 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. व्यापारी को घायल अवस्था में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से उपचार के बाद व्यापारी को छुट्टी दे दी गई. वहीं, व्यापारी ने बदमाशों पर लूट और अपहरण के प्रयास और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details