राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 'गांधी संदेश यात्रा' का शुभारंभ - ajmer

राष्ट्रपति महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर मोहन से महात्मा तक गांधी संदेश यात्रा का शुभारंभ किया गया है. मंगलवार को कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

अजमेर में निकाली गई गांधी संदेश यात्रा

By

Published : Jun 3, 2019, 11:58 PM IST

अजमेर.सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत 'मोहन से महात्मा तक' गांधी संदेश यात्रा का शुभारंभ किया गया है. देश की आजादी के संघर्ष में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्रिय बापू को उनके संदेशों और चित्रों के जरिए याद किया गया. यात्रा में काफी संख्या में विद्यार्थी युवा और आमजन ने अपनी सहभागिता निभाई.

राष्ट्रपिता के 150 वीं जयंती पर समारोह, गांधी संदेश यात्रा से हुआ शुभारंभ


गांधी संदेश यात्रा चौपाटी स्थित शिव मंदिर के पास से रवाना हुई यात्रा चौपाटी से रवाना होकर शहीद स्मारक बजरंगगढ़ चौराहा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पटेल स्टेडियम अग्रसेन चौराहा होते हुए सूचना केंद्र पर पहुंची.

गांधी संदेश यात्रा में एनसीसी, स्काउट गाइड, शिक्षा विभाग, खिलाड़ी और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर आनंदीलाल वैष्णव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र लखारा, राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय के प्रभारी जितेंद्र मारोठिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details