राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में नर्सिंगकर्मियों का विरोध प्रदर्शन, JNL अस्पताल प्रशासन पर लगाए आरोप - अजमेर में नर्सिंग कर्मियों का विरोध

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों ने रविवार को अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. नर्सिंगकर्मियों का कहना है कि उनसे सहायक कर्मचारी का कार्य करवाया जा रहा है, जो बिल्कुल सही नहीं है.

ajmer latest news,  अजमेर में नर्सिंग कर्मियों का विरोध
नर्सिंग कर्मियों से लिया जा रहा है सहायक कर्मचारियों का काम

By

Published : Sep 20, 2020, 11:09 AM IST

अजमेर.प्रदेश के अजमेर संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. अस्पताल प्रशासन के तानाशाही रवैए और पक्षपातपूर्ण नीतियों को लेकर नर्सिंग कर्मियों विरोध जारी है. नर्सिंगकर्मियों का कहना है कि उनसे सहायक कर्मचारी का कार्य करवाया जा रहा है, जो बिल्कुल सही नहीं है.

जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय और चिकित्सालय में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. इसके दौरान जिला अध्यक्ष गंगा शरण ने कहा कि नर्सेज को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का कार्य करने पर मजबूर किया जा रहा है. इसके अलावा वार्ड बॉय की कमी की भरपाई के लिए ऑक्सीजन प्लांट में कभी ऑक्सीजन सिलेंडर खींचने और लाने ले जाने के लिए भी उन्हें लगाया जा रहा है.

इसी तरह नर्सिंग कर्मचारियों के कैडर से हटाकर उन्हें दवाई काउंटर डीडीसी की कुर्सी पर बैठा दिया जा रहा है. कभी अस्पताल प्रशासन द्वारा लैब टेक्नीशियन या फिर सहायक कर्मचारी के काम लिया जा रहा है. जो उचित नहीं है. जिसको लेकर कैडर के विरुद्ध काम पर जेएलएन अस्पताल के नर्सिंग कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें:प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गहलोत सरकार सख्त, देर रात लिए ये बड़े फैसले

अध्यक्ष ने कहा कि नर्सिंग कर्मचारी इस तरह के कार्य नहीं करेंगे. जहां उन पर अस्पताल प्रशासन द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन नर्सिंग पदाधिकारी इस तरह के काम का विरोध कर रहे हैं.

पदाधिकारियों ने की अधीक्षक से वार्ता

इस पूरे मामले में नर्सेज एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने डॉ. अनिल जैन से वार्ता की. इस दौरान अध्यक्ष गंगा शरण जाटव, यशोदा पाल नर्स ग्रेड प्रथम गीता जैन, राजेंद्र सिंह राठौड़, घनश्याम जोशी, परमेश्वर लाल रेगर, वर्षा शर्मा, पवन मीणा, भव अजीत सिंह, गदर मेहता सहित काफी लोग मौजूद रहे. जिन्होंने इस पूरे मामले में अस्पताल अधीक्षक से वार्ता की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details