राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona: अजमेर में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन, संसाधनों की कमी बताते हुए की ये मांग - कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन

अजमेर में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने गुरुवार को कार्य का बहिष्कार करते हुए सीएमएचओ दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कोरोना संक्रमण के इस दौर में पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने और सरकार द्वारा निकाली गई भर्ती में प्राथमिकता देने की भी मांग की. साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी उचित मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे कार्य का बहिष्कार अनिश्चितकालीन तक किया जाएगा.

Covid 19 in Ajmer, अजमेर न्यूज़
अजमेर में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

By

Published : Apr 2, 2020, 4:39 PM IST

अजमेर. जिले में कोरोना संक्रमण के बीच काम करने वाले नर्सिंग स्टूडेंट ने गुरुवार को कार्य का बहिष्कार करते हुए सीएमएचओ दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने कोरोना संक्रमण के इस दौर में पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने और सरकार द्वारा निकाली गई भर्ती में प्राथमिकता देने की भी मांग की है.

नर्सिंग स्टूडेंट्स का कहना है कि अजमेर में नर्सिंग स्टूडेंट्स घर-घर जाकर लगातार सर्वे का कार्य कर रहे हैं और इसी बीच कई लोग संक्रमण के शिकार हुए भी है. इसके बावजूद वो काम करने को मजबूर हैं. लेकिन, उनको स्वास्थ्य विभाग की ओर से पर्याप्त संसाधन भी नहीं दिए गए हैं. इस कारण वो भी इस महामारी के शिकार हो सकते हैं. नर्सिंग स्टूडेंट्स के मुताबिक हॉस्टल में भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एक साथ रहते हैं. लेकिन, इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. इस कारण सभी चिंतित हैं.

पढ़ें:चूरू आए तबलीगी जमात के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, पूरे जिले में लगाया कर्फ्यू

नर्सिंग स्टूडेंट्स ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के पास उनका लगातार जाना रहता है. ऐसे में सर्वे के दौरान मास्क, ग्लव्स और अन्य संसाधनों की कमी के चलते कोई भी नर्सिंग स्टूडेंट संक्रमण का शिकार होता है तो कौन जिम्मेदार होगा. साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनको सरकारी नौकरियों में सबसे पहले प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि जिस तरह से देश में महामारी बढ़ रही है. नर्सिंग स्टूडेंट्स उससे लगातार लड़ रहे हैं.

पढ़ें:कोरोना पर जयपुर के गांवों की ग्राउंड रिपोर्ट, जागरूकता का अभाव दिखाई दे रहा साफ

सभी नर्सिंग स्टूडेंट्स ने कार्य का बहिष्कार करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी उचित मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे कार्य का बहिष्कार अनिश्चितकालीन तक किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details