अजमेर.केंद्र सरकार के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसका कांग्रेस ने खुले तौर पर समर्थन किया है. इसके बाद कई अन्य संगठन भी इस आंदोलन से जुड़ते चले गए.
नार्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन कर्मचारियों ने किसान विरोधी कानूनों का किया विरोध वहीं, रेलवे के नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे कर्मचारी यूनियन ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया. यूनियन के सचिव अरुण गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में या कॉर्पोरेट घरानों को बेचने का काम कर रही है, जो कि उचित नहीं है.
पढ़ें-अजमेर: मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में किसानों के लिए हुई दुआ
उन्होंने कहा कि सरकार ने कई काले कानून बनाएं जिनसे लोगों को खासी परेशानी हो रही है, लेकिन तानाशाह पूर्ण तरीके से इन कानूनों की पालना करवाई जा रही है. हाल ही में किसान बिल भी पारित किया गया. जिससे किसानों के हाल बेहाल हैं. किसान इसको लेकर आंदोलन की राह पर भी है, लेकिन सरकार है कि उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके किसानों की मांगें मानने के लिए गुहार लगाई गई है यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो यूनियन भी उग्र आंदोलन पर मजबूर हो जाएगी.