राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे कर्मचारी यूनियन ने भरी हुंकार, किसानों के समर्थन में उतरे रेलकर्मी - North Western Railway Union employees

अजमेर में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे कर्मचारी यूनियन ने किसानों को अपना समर्थन दिया है. यूनियन ने मंगलवार को केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनियन के सचिव अरुण गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में देने और कॉर्पोरेट घरानों को बेचने का काम कर रही है जो कि उचित नहीं है.

Railways demonstrated against the agricultural law, ajmer latest hindi news, केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
नार्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन कर्मचारियों ने किसान विरोधी कानूनों का किया विरोध

By

Published : Dec 8, 2020, 10:00 PM IST

अजमेर.केंद्र सरकार के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसका कांग्रेस ने खुले तौर पर समर्थन किया है. इसके बाद कई अन्य संगठन भी इस आंदोलन से जुड़ते चले गए.

नार्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन कर्मचारियों ने किसान विरोधी कानूनों का किया विरोध

वहीं, रेलवे के नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे कर्मचारी यूनियन ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया. यूनियन के सचिव अरुण गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में या कॉर्पोरेट घरानों को बेचने का काम कर रही है, जो कि उचित नहीं है.

पढ़ें-अजमेर: मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में किसानों के लिए हुई दुआ

उन्होंने कहा कि सरकार ने कई काले कानून बनाएं जिनसे लोगों को खासी परेशानी हो रही है, लेकिन तानाशाह पूर्ण तरीके से इन कानूनों की पालना करवाई जा रही है. हाल ही में किसान बिल भी पारित किया गया. जिससे किसानों के हाल बेहाल हैं. किसान इसको लेकर आंदोलन की राह पर भी है, लेकिन सरकार है कि उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करके किसानों की मांगें मानने के लिए गुहार लगाई गई है यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो यूनियन भी उग्र आंदोलन पर मजबूर हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details