राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेएलएन अस्पताल के पास मिला नवजात शिशु - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

अजमेर में शुक्रवार को जेएलएन अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के पास एक नवजात शिशु मिला. जिसके बाद लोगों ने इसे जेएलएन अस्पताल चौकी को नवजात सौंपा. चिकित्सकों के मुताबिक नवजात शिशु बिल्कुल स्वस्थ है.

Newborn found near JLN Hospital, जेएलएन अस्पताल के पास मिला नवजात शिशु
नवजात शिशु मिला

By

Published : Apr 9, 2021, 2:02 PM IST

अजमेर.संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट पर रैम्प के सहारे शुक्रवार सुबह कोई शॉल में लपेटकर नवजात शिशु को छोड़ गया. सुबह लोगों की सूचना पर वार्ड बॉय ने जेएलएन अस्पताल चौकी को नवजात शिशु सौंपा. बाद में पुलिस ने शिशु रोग विभाग में नवजात को भर्ती करवाया है.

जेएलएन अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के समीप कोई अज्ञात व्यक्ति नवजात शिशु को छोड़कर चला गया. नवजात शिशु को शिशु रोग विभाग में भर्ती कराया गया है. जहां नर्सिंग स्टाफ शिशु की देखभाल कर रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक नवजात शिशु बिल्कुल स्वस्थ है.

पढ़ें-पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता

अस्पताल में शिशु मिलने की घटना से सुबह हड़कंप मच गया था. काफी तलाशने के बावजूद बच्चे को छोड़ने वाले का सुराग नहीं मिल पाया. अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. खास बात यह है कि अस्पताल में पालना गृह भी है, लेकिन नवजात शिशु को छोड़ने वाला अज्ञात व्यक्ति सुनसान ऑक्सीजन प्लांट केरल के समीप छोड़कर चला गया. नवजात शिशु को छोड़कर जाने वाले अज्ञात व्यक्ति की कोतवाली थाना पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल अभी तक कोई सुराग नहीं मिले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details