राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तोपदड़ा में 41.58 लाख से बनेगा नया धोबीघाट, वर्क ऑर्डर जारी - 41.5 million to build new Dhobighat

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तोपदड़ा में नया धोबीघाट बनाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिये गए हैं. तोपदड़ा में धोबीघाट का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है. नवंबर 2021 में इस प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा.

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, Ajmer Smart City Project, new Dhobighat will be built in Topdara
तोपदड़ा में बनेगा नया धोबीघाट

By

Published : Apr 8, 2021, 10:10 PM IST

अजमेर. अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तोपदड़ा में नया धोबीघाट बनाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिये गए हैं. 41.58 लाख की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है. नवंबर 2021 में इस प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा. तोपदड़ा में धोबीघाट का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है. कपड़े धोने के लिए यहां पर प्लेटफार्म बनाए जाएंगे. साथ ही 12 वाटर टैंक का भी निर्माण किया जाएगा. धोबीघाट के चारों और ड्रेन बनाई जाएगी. ड्रेन को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा ताकि गंदे पानी की निकासी सुगमता से संभव हो सके. घाट के पास ही शौचालय का निर्माण किया जाएगा जिससे समाज के सभी लोग इससे लाभांवित होंगे.

पढ़ें:सांसद के प्रयास लाये रंग: बगरू को मिलेगा बीसलपुर का पानी, 304 करोड़ रुपये की योजना मंजूर

घाट पर बनेगी वर्कशॉप

धोबीघाट पर वर्क शॉप का निर्माण किया जाएगा. इस वर्कशॉप का बसिटा समाज उपयोग कर सकेगा, यहां पर समाज के लोग अपनी सुविधानुसार ड्राईक्लीन की मशीनें इत्यादि लगा सकेंगे. अजमेर में लगभग 500 से 600 बसिटा समाज के परिवार इस धोबीघाट का उपयोग कर रहे हैं.

गंदे पानी से मिलेगा छुटकारा

वर्तमान में बने धोबीघाट पर कपड़े साफ करने के बाद गंदे पानी की निकासी सुगत नहीं होने की वजह से उन्हें गंदे पानी में ही खड़े होकर कपड़े साफ करने पड़ते हैं. लेकिन नया घाट बनने के बाद उन्हें गंदे पानी से छुटकारा मिलेगा और गंदे पानी की निकासी से लिए घाट के चारों ओर ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पानी की निकासी संभव हो सकेगी.

पढ़ें:जोधपुर के कृषि विवि का 3 साल के लिए बढ़ा एक्रीडिटेशन, करोड़ों रुपए की राशि हुई स्वीकृत

कारोबार पर पड़ेगा असर

बसिटा समाज का मानना है कि नया धोबीघाट बनने के बाद उनके कारोबार पर असर पड़ेगा. साफ पानी में कपड़े साफ करना संभव हो सकेगा. वर्तमान में गंदे पानी में कपड़े साफ करने पर कई लोगों ने काम भी बंद कर दिया है, लेकिन नया धोबीघाट बनने के बाद इसका असर कामकाज पर पड़ेगा.

सीवर लाइन से जुड़ेंगे घाट

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सिटी जोन में सीवर लाइन डाली जा रही है. धोबीघाट का सर्वे इत्यादि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. गंदे पानी की निकासी के लिए ड्रेन को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा. गंदे पानी की निकासी होने से आस पास जमा होने वाले पानी से भी छुटकारा मिलेगा.

तोपदड़ा इलाके में अंग्रेजों के जमाने से धोबी घाट बना हुआ है जहां पीढ़ी दर पीढ़ी बसैठा समाज के लोग कपड़े धोते आ रहे हैं. वर्षों से समाज के लोगों की मांग थी कि धोबी घाट की मरम्मत की जाए एवं गंदे पानी की निकासी की समस्या का निराकरण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details