अजमेर. अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तोपदड़ा में नया धोबीघाट बनाने के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिये गए हैं. 41.58 लाख की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है. नवंबर 2021 में इस प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा. तोपदड़ा में धोबीघाट का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है. कपड़े धोने के लिए यहां पर प्लेटफार्म बनाए जाएंगे. साथ ही 12 वाटर टैंक का भी निर्माण किया जाएगा. धोबीघाट के चारों और ड्रेन बनाई जाएगी. ड्रेन को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा ताकि गंदे पानी की निकासी सुगमता से संभव हो सके. घाट के पास ही शौचालय का निर्माण किया जाएगा जिससे समाज के सभी लोग इससे लाभांवित होंगे.
पढ़ें:सांसद के प्रयास लाये रंग: बगरू को मिलेगा बीसलपुर का पानी, 304 करोड़ रुपये की योजना मंजूर
घाट पर बनेगी वर्कशॉप
धोबीघाट पर वर्क शॉप का निर्माण किया जाएगा. इस वर्कशॉप का बसिटा समाज उपयोग कर सकेगा, यहां पर समाज के लोग अपनी सुविधानुसार ड्राईक्लीन की मशीनें इत्यादि लगा सकेंगे. अजमेर में लगभग 500 से 600 बसिटा समाज के परिवार इस धोबीघाट का उपयोग कर रहे हैं.
गंदे पानी से मिलेगा छुटकारा
वर्तमान में बने धोबीघाट पर कपड़े साफ करने के बाद गंदे पानी की निकासी सुगत नहीं होने की वजह से उन्हें गंदे पानी में ही खड़े होकर कपड़े साफ करने पड़ते हैं. लेकिन नया घाट बनने के बाद उन्हें गंदे पानी से छुटकारा मिलेगा और गंदे पानी की निकासी से लिए घाट के चारों ओर ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पानी की निकासी संभव हो सकेगी.