राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एनसीपी नेता शरद पवार और बेटी सुप्रिया सुले ने अजमेर दरगाह पर चढ़ाई चादर - ajmer news

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हर खास और आम की चादर दिली मुरादों के साथ पेश हो रही है. बुधवार को एनसीपी नेता शरद पवार और उनके बेटी सुप्रिया सुले की ओर से चादर पेश की गई.

अजमेर न्यूज, ajmer news
एनसीपी नेता शरद पवार और सुप्रिया सुले की ओर से दरगाह में पेश हुए चादर

By

Published : Feb 26, 2020, 11:55 PM IST

अजमेर. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार और उनकी बेटी एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले की तरफ से बुधवार को अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 808 वें उर्स के मौके पर चादर पेश की गई.

एनसीपी नेता शरद पवार और सुप्रिया सुले की ओर से दरगाह में पेश हुए चादर

एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक, अल्पसंख्यक विभाग मुंबई के अध्यक्ष सोहेल सूबेदार, उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष फहमीदा हसन खान और अल्पसंख्यक विभाग के उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष जमाल शेख ने ख्वाजा साहब की दरगाह में चादर लेकर अजमेर पहुंचे.

यहां एनसीपी पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं ने ढोल धमाकों के साथ जुलूस के रूप में चादर लेकर दरगाह पहुंचे. आस्ताने पहुंचकर सभी ने साथ मिलकर मजार शरीफ पर चादर पेश कर देश और प्रदेश में भी अमन चैन की दुआ की.

पढ़ेंःराजेंद्र राठौड़ ने सभापति की कार्यशैली पर उठाया सवाल, कहा- 'तो आज....सदन में गिर जाती सरकार'

मुंबई से चादर लेकर आए एनसीपी पदाधिकारियों की दरगाह जियारत के बाद दस्तारबंदी की गई. इस मौके पर आचार्य पंडित विमल पारीक ने महाराष्ट्र से आए अतिथियों को ख्वाजा गरीब नवाज और पुष्कर सरोवर का महत्व के बारे बताया और राजस्थान के राजनैतिक हालतों के बारे में जानकारी भी चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details