अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी के क्षेत्र में दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है, जिससे क्षेत्रवासी परेशान है. इसको देखते हुए मंगलवार को देवनानी ने जिला कलेक्टर से मुलाकात करते हुए उनको इस समस्या से अवगत कराया.
उन्हें बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्हें बार-बार इस मामले में अवगत करा दिया गया है कि रामनगर, फाई, सागर रोड क्षेत्र में पानी की जलापूर्ति सही समय पर सही ढंग से नहीं की जा रही. इसके अलावा पानी भी दूषित आ रहा है, लेकिन अब तक इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
विधायक देवनानी ने इस पूरे मामले में जब जिला कलेक्टर को बताया कि अजमेर की जनता पहले ही कोरोना माहमारी से जूझ रही है, अब ऐसे में जलदाय विभाग लोगों को और ज्यादा बीमार करने पर तुला हुआ है. गंदे और कीड़े युक्त पानी की आपूर्ति होने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका है. उन्होंने कहा कि यही नहीं आने क्षेत्र में न तो समय पर पानी की आपूर्ति हो रही है और आपूर्ति के समय पूरे प्रेशर से पानी भी नहीं दिया जा रहा है.