राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देश का ऐसा पहला राज्य बनेगा राजस्थान, जहां के लोगों को मिलेगा 'राइट टू हेल्थ' का अधिकारः डॉ. रघु शर्मा - लोकार्पण कार्यक्रम

अजमेर जिले में शनिवार को मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दौरा किया. इस दौरान वे जिले के निकट हटुंडी में हरिभाऊ उपाध्याय महिला शिक्षक महाविद्यालय में इंडोर स्टेडियम और शिक्षक शिक्षा ब्लॉक के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.

Ajmer news, अजमेर की खबर

By

Published : Nov 23, 2019, 7:47 PM IST

अजमेर.जिले के निकट हटुंडी में हरिभाऊ उपाध्याय महिला शिक्षक महाविद्यालय में शनिवार को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने इंडोर स्टेडियम और शिक्षक शिक्षा ब्लॉक का लोकार्पण किया. इस दौरान जहाजपुर से पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर भी मौजूद रहे. इस दौरान समारोह में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल के कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर और कुलपति एस एस सारंग देव ने उनका स्वागत किया. दरअसल मंत्री शर्मा शनिवार को अपने गृह जिले अजमेर के दौरे पर थे.

लोगों को मिलेगा 'राइट टू हेल्थ' का अधिकार

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि अगले विधानसभा सत्र में सरकार राजस्थान के नागरिक को राइट टू हेल्थ का अधिकार देगी, साथ ही बकायदा राइट टू हेल्थ को कानूनी दर्जा भी दिया जाएगा. डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य में चिकित्सा व्यवस्था में बेहतर सुधार हो और सरकार की निशुल्क दवा और जांच योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे. इसके लिए प्रदेश में वह दौरे कर रहे हैं, ताकि लोगों से बातचीत कर चिकित्सा व्यवस्था को और प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके.

पढ़ें- अजमेर: संभागीय आयुक्त ने मुख्य सचिव को भिजवाई सहमति, अरावली हिल्स में खुलेगी राज्य उपभोक्ता मंच की सर्किट बेंच

डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि आने वाले समय में राजस्थान देश में पहला राज्य बनेगा, जहां नागरिकों को स्वास्थ्य का अधिकार मिलेगा, सरकार राइट टू हेल्थ पर कार्य कर रही है. विधानसभा के आने वाले सत्र में राइट टू हेल्थ को कानून का दर्जा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी जो राजस्थान में पैदा हुआ है, उसे यह अधिकार होगा कि वह सरकारी संस्थाओं में चिकित्सा प्राप्त कर सके. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भामाशाह योजना को आयुष्मान भारत के साथ 1 सितंबर से जोड़ा गया है. बीमा कवरेज के लाभ योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कैसे सुनिश्चित किया जाए, उसको लेकर विभाग में कार्य जारी है.

पढ़ें- मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश में आर्थिक मंदी का दौर: विवेक बंसल

डॉ. शर्मा ने कहा कि मौसमी बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया व स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए विभाग की ओर से बराबर कार्य योजनाएं बनाई जाती रही है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में करीब साढ़े 17 हजार मेडिकल संस्थाएं हैं. इनको कैसे मजबूती प्रदान हो ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके, इसके लिए विभाग कार्य कर रहा है.


बातचीत के दौरान डॉ. रघु शर्मा ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कोई धर्म- ईमान नहीं है. बीजेपी राज्य में लोकतंत्र का गला घुटने पर उतारू है. बीजेपी ने पहले महबूबा मुफ्ती के साथ जम्मू और कश्मीर में सरकार बनाई थी. देश जानना चाहता है कि पीडीपी के साथ मिलकर बीजेपी ने सरकार पहले क्यों बनाई और बनाई तो उन्हें जेल में क्यों डाला. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जिस पार्टी के साथ चुनाव साझा रूप से लड़ा वह पार्टी बीजेपी के साथ नहीं रही.

पढ़ें- अजमेर में गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह 24 नवंबर को, खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना होंगे मुख्य अतिथि

साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में नापाक और बिना बहुमत वाली सरकार है. बीजेपी की चोरी छुपे सरकार बनाने की आदत बन गई है, जिस तरीके से गोवा, कर्नाटक, अरुणाचल नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी ने खेल किया है. ऐसे में बीजेपी हिंदुस्तान के राज्यों का लोकतंत्र खत्म करने पर आमादा है. डॉ. शर्मा ने अपने संबोधन में चिकित्सकों को भी हिदायत दी है कि मरीजों को बाहर से दवाइयां खरीदने के लिए वह विवश नहीं करें. शिकायत मिलने पर ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details