राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः नसीराबाद में विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान, इलाके में कोहराम - अजमेर की बड़ी खबर

अजमेर के नसीराबाद में एक विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला और नसीराबाद की मोर्चरी में भिजवाया, जहां पर उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

विवाहिता ने की खुदकुशी, Married woman commits suicide
विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ की खुदकुशी

By

Published : Dec 24, 2020, 12:40 PM IST

अजमेर. जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. खुदकुशी के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, पीहर पक्ष ने भी मौत पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है.

विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ की खुदकुशी

नसीराबाद सदर थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि 15 साल पहले आकोडिया निवासी विमला का विवाह रामसर निवासी प्रधान से हुआ था. गुरुवार सुबह विमला और उसके तीन बच्चों का शव कुएं में तैरता मिला. जिससे गांव में सनसनी फैल गई.

सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और सभी शवों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकालकर नसीराबाद की मोर्चरी भिजवाया. जहां पर उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

पढ़ेंःजयपुर: सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, रोडवेज स्टाफ ने की आर्थिक मदद

मृतक विमला के पिता गोपाल माली ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मृतका मानसिक रूप से कमजोर थी और वह बिना बताए ही घर से निकल जाती थी. बुधवार रात में भी वह बच्चों को लेकर निकल गई और सुबह उनका शव कुएं में तैरता मिला. थानाधिकारी मीणा ने कहा कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी मानसिक रोग की वजह से होने की बात सामने आ रही है, लेकिन खुदकुशी के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details