अजमेर. राजस्थान सरकार ने रोजगार को लेकर नई एक पहल की है. इसके तहत हर जिले में डेयरी बूथ आवंटन किए जा रहे हैं. पूरे राज्य में लगभग 5 हजार डेयरी बूथ राजस्थान सरकार की ओर से बेरोजगारों को दिए जाएंगे. इनमें से अजमेर में लगभग 845 डेयरी बूथों का आवंटन किया जाना है.
अजमेर में डेयरी बूथों के लिए निकाली गई लॉटरी पढ़ें: आधुनिक MRI-CT स्कैन मशीनों से SMS अस्पताल में मरीजों को जल्द मिल सकेगा इलाज
इसके तहत गुरुवार को अजमेर में 79 अस्थाई डेयरी बूथ को स्थाई करने के लिए अनुमति प्रदान की गई है. इसके अलावा गुरुवार को 50 डेयरी बूथों के लिए लॉटरी निकाली गई. लॉटरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई. इस मौके पर पूर्व पार्षद विपिन बेसल और देविका तोमर मौजूद भी रहीं. उनकी मौजूदगी में ही लॉटरी को निकाला गया और डेयरी बूथों का आवंटन किया गया.
पढ़ें:पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2016 में याचिकाकर्ता के लिए पद रिक्त रखने के आदे
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि शेष आवेदन में स्थान को लेकर आपत्ति होने के कारण उनका चयन नहीं हो पाया है. स्थान का चयन करके फिर से आवेदन मंगाए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी नए आवेदन आएंगे तो कमेटी की एक बार फिर बैठक कर आवेदन करने वालों के लिए लॉटरी निकाली जाएगी.