अजमेर.जिले में राज्य निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार पंचायती राज चुनाव आरक्षण 2019 के लिए विभिन्न पदों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से पूरा कर लिया गया है. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की मौजूदगी में जिले की 10 पंचायत समितियों में से शेष रही पांच पंचायत समितियों के वार्डों की लॉटरी शनिवार को निकाली गई. इस दौरान किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया सहित कांग्रेस और बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे. एडीएम प्रशासन शर्मा ने बताया कि अजमेर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के माध्यम से पूरी कर ली गई है.
पंचायती राज चुनाव : अजमेर में 5 पंचायत समिति के वार्डों की लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न
अजमेर में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के आवंटन को लेकर निकाली जा रही लॉटरी प्रक्रिया संपन्न हो गई है. शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की विशेष बची 5 पंचायत समितियों के वार्डों की लॉटरी निकाली गई.
Ajmer news, अजमेर की खबर
पढ़ें- अजमेर: प्रधान, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निकाली गई लॉटरी
- ग्रामीण पंचायत समिति के 35 वार्डो में से वार्ड नं. 10, 16 और 32 में एससी वर्ग, वार्ड नं. 5 और 12 में एससी महिला वर्ग, वार्ड नं. 15, 27, 33 और 35 में ओबीसी वर्ग, वार्ड नं. 3,4 और 24 में ओबीसी महिला वर्ग के साथ ही सामान्य वर्ग में वार्ड नं. 1, 2, 6, 8, 17, 19, 20, 22, 23, 30, 34 और सामान्य महिला वर्ग में वार्ड नं. 7, 9, 11, 13, 14, 18, 21, 25, 26, 28, 29 और 31 है.
- श्रीनगर पंचायत समिति के 21 वार्डों में से एससी वार्ड नं. 12 और 14, एससी महिला वर्ग में वार्ड नं. 3, एसटी वार्ड नं. 5, ओबीसी वार्ड नं. 1 और 7, ओबीसी महिला में वार्ड नं. 9 और 19, सामान्य में वार्ड नं. 24, 13, 16, 17 और 21 के साथ ही सामान्य महिला में वार्ड नं. 6, 8, 10, 11, 15, 18 और 20 है.
- पीसांगन पंचायत समिति के 19 वार्डों में से एससी वार्ड नं. 8 और 16, एससी महिला में वार्ड नं. 13, भिनाय में वार्ड नं. 2 और 15, सरवाड़ में वार्ड नं. 7 और 10, सामान्य में वार्ड नं. 3, 6, 11, 12, 18 और 19 के साथ ही सामान्य महिला में वार्ड नं. 1, 4, 5, 9, 14 और 17 है.
- सरवाड़ पंचायत समिति के 17 वार्डों के लिए एससी वार्ड नं. 1 और 13, एससी महिला में वार्ड नं. 15, एसटी वार्ड नं. 16, ओबीसी वार्ड नं. 2 और 8, ओबीसी महिला में वार्ड नं. 11 और 14, सामान्य में वार्ड नं. 3, 6, 7 और 10 के साथ ही सामान्य महिला में वार्ड नं. 4, 5, 9, 12 और 17 है.
- केकड़ी पंचायत समिति में 19 वार्डों के लिए एससी वार्ड नं. 1, 15 और 17, एससी महिला में वार्ड नं. 3 और 7, एसटी वार्ड नं. 16, एसटी महिला वार्ड नं. 6, ओबीसी वार्ड नं. 4, ओबीसी महिला में वार्ड नं. 19, सामान्य में वार्ड नं. 2, 8, 12, 13 और 18 के साथ ही सामान्य महिला में वार्ड नं. 5, 9, 10, 11 और 14 है.
- किशनगढ़ पंचायत समिति में 19 वार्डों के लिए एससी वार्ड नं. 10 और 17, एससी महिला में वार्ड नं. 18 और 19, ओबीसी वार्ड नं. 12 और 14, ओबीसी महिला में वार्ड नं. 8 और 11, सामान्य में वार्ड नं. 1, 2, 3, 4, 5 और 7 के साथ ही सामान्य महिला में वार्ड नं. 6, 9, 13, 15 और 16 है.
- अराई पंचायत समिति में 17 वार्डों के लिए एससी वार्ड नं. 4 और 16, एससी महिला में वार्ड नं. 10, ओबीसी वार्ड नं. 3 और 14, ओबीसी महिला में वार्ड नं. 7, सामान्य में वार्ड नं. 2, 5, 9 और 11 के साथ ही सामान्य महिला में वार्ड नं. 1, 6, 8, 12 और 13 है.
- जवाजा पंचायत समिति में 19 वार्डों के लिए एससी वार्ड नं. 6, एससी महिला में वार्ड नं. 11, ओबीसी वार्ड नं. 7 और 18, ओबीसी महिला में वार्ड नं. 4 और 14, सामान्य में वार्ड नं. 1, 2, 5, 8, 9 और 17 के साथ ही सामान्य महिला में वार्ड नं. 10, 12, 13, 15, 16 और 19 है.
- मसूदा पंचायत समिति में 19 वार्डों के लिए एससी वार्ड नं. 13, एससी महिला में वार्ड नं. 9, एसटी वर्ग में वार्ड नं. 15, ओबीसी वार्ड नं. 1 और 14, ओबीसी महिला में वार्ड नं. 2 और 3, सामान्य में वार्ड नं. 5, 10, 11, 12 और 18 के साथ ही सामान्य महिला में वार्ड नं. 4, 6, 7, 16, 17 और 19 है.
- भिनाय पंचायत समिति के 19 वार्डों के लिए एससी वार्ड नं. 10 और 13, एससी महिला में वार्ड नं. 7 और 12, एसटी वर्ग में वार्ड नं. 14, ओबीसी वार्ड नं. 4 और 6, ओबीसी महिला में वार्ड नं. 11 और 18, सामान्य में वार्ड नं. 1, 2, 5, 8 और 15 के साथ ही सामान्य महिला में वार्ड नं. 3, 9, 16, 17 और 19 है.