अजमेर. नगर निकाय उपचुनाव 2021 के तहत अजमेर नगर निगम वार्ड 28 के हुए चुनाव में बुधवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के सरदार वल्लभभाई पटेल भवन में मतगणना हुई. उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार गीता जांगिड़ पर वार्ड की जनता ने विश्वास जताया है. गीता जांगिड़ ने अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की उम्मीदवार बेला शर्मा को 783 मतों से शिकस्त दी है.
नगरीय निकाय उपचुनाव 2021 के तहत नगर निगम के वार्ड 28 के उपचुनाव के लिए बुधवार को मतगणना संपन्न हुई. चुनावी मैदान में बीजेपी और कांग्रेस की उम्मीदवार ही आमने-सामने थे, लिहाजा परिणाम आने में भी ज्यादा देर नहीं लगी. मतगणना 5 राउंड में हुई. मतगणना में एक भी डाक मतपत्र नहीं मिला.
परिणामों पर गौर करें तो बीजेपी की उम्मीदवार गीता जहांगीर को 1851 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार बेला शर्मा को 1069 मत मिले. नोटा विकल्प के तौर पर 54 मतदाताओं ने नोटा को वोट किया. कुल 2974 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.
वार्ड में भाजपा का दबदबा कायम
बता दें कि पूर्व पार्षद भारतीय जांगिड़ के कोरोना से निधन के बाद बीजेपी ने उनकी बहन गीता जांगिड़ को टिकट दिया था. सहानुभूति के आधार पर बीजेपी का यह कार्ड कामयाब हो गया. गीता जहांगीर ने 783 मतों से शानदार जीत हासिल की है. चुनाव में बीजेपी की एकजुटता नजर आई. क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल, अजमेर लोकसभा से सांसद भागीरथ चौधरी सहित कई बड़े नेता चुनाव में सक्रिय नजर आए.
वहीं, कांग्रेस में दक्षिण क्षेत्र के कद्दावर नेता चुनाव में सक्रिय दिखाई दिए, लेकिन कांग्रेस में भीतरी कलह का असर चुनाव में भी दिखाई दिया. वार्ड में तीन बार जीत चुके कांग्रेस के पार्षद बलविंदर सिंह का कांग्रेस से दामन छोड़कर बीजेपी में आ जाना अभी कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका था. बता दें कि पूर्व पार्षद बलविंदर सिंह, उनकी मां और बहन क्षेत्र से कांग्रेस से चुनाव जीत चुके हैं.
भारती जांगिड़ का सपना करूंगी पूरा
वार्ड 28 में उपचुनाव जीती गीता जांगिड़ ने कहा कि उनकी बहन भारती जांगिड़ का सपना था कि वार्ड का चौमुखी विकास हो. भारती जांगिड़ के निधन के बाद मुझ पर पार्टी और क्षेत्र की जनता ने विश्वास जताया है, उस विश्वास पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगी. मैं भारती जांगिड़ के सपने को पूरा करूंगी. मतगणना में जीत हासिल करने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी देविका तोमर ने गीता जांगिड़ को शपथ दिलवाई. मतगणना को देखते हुए कॉलेज परिसर के बाहर और भीतर पुलिस ने माकूल इंतजाम किए गए थे. कॉलेज के बाहर समर्थकों को नहीं जुटने दिया गया.
किशनगढ़ के वार्ड 46 में हुए उपचुनाव में भी भाजपा का दबदबा कायम
किशनगढ़ नगर परिषद के वार्ड 46 में हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना संपन्न हो चुकी है. यहां भी उपचुनाव की मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार भैरव लाल सैनी ने 585 वोट से कांग्रेस के प्रत्याशी पन्नालाल को शिकस्त दी है. बता दें कि वार्ड 46 से बीजेपी से पार्षद रहे त्रिलोक सैनी का कोरोना बीमारी से निधन हो गया था. बीजेपी ने उनके पिता भैरव लाल सैनी को टिकट दिया था. बीजेपी का सहानुभूति कार्ड यहां भी कामयाब रहा.