नसीराबाद (अजमेर). जिले में नेशनल हाइवे 79 पर विजयवर्गीय पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी. हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई. सदर थाना पुलिस ने शव का पोर्स्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
दिलवाड़ा निवासी मुकेश चौधरी ने सदर थाने में रिपोर्ट दी कि उसका चाचा जीवराज मजदूरी करने के लिए रीको एरिया जा रहा था. विजयवर्गीय पेट्रोल पंप के सामने सड़क पार करते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने चालक जीवराज को चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- आधी रात कबूतरों के पास पहुंचा खतरनाक कोबरा सांप, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ