अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में आइसोलेशन अस्पताल का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. यह अस्पताल मार्च 2022 में बनकर तैयार हो जाएगा. अस्पताल के निर्माण से पहले यहां पर ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जा रहा है. लगभग 70 से 80 मीटर नए नाले का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. मानसून के दौरान नगीना बाग से आ रहे नाले के पानी की निकासी सुगम हो इसके लिए पुराने कच्चे नाले को पक्का कर विजय लक्ष्मी पार्क के पास से गुजर रहे नाले से जोड़ा जाएगा. इससे बरसात के दौरान अस्पताल परिसर में पानी जमा नहीं होगा और मरीज एवं उनके परिजन को दिक्कत नहीं होगी.
पढ़ें:Corona Update: राजस्थान में 942 नए मामले आए सामने, 32 मौत...कुल आंकड़ा 9,45,442
आइसोलेशन वार्ड के आसपास पुराने भवन को क्षतिग्रस्त कर भूमि का समतलीकरण कर दिया गया है. 7.2 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है. नये अस्पताल के बनने के बाद अब 30 की जगह आइसोलेशन अस्पताल में 100 बेड होंगे. संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए मरीज को कुछ दिनों तक अलग रखा जाता है. कोविड-19 संक्रामक बीमारी है, इसलिए इससे पीड़ित या पीड़तों के संपर्क में आने वालों को अलग रखा जा रहा है.