राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर लिया गया व्यवस्थाओं का जायजा, डॉग स्क्वायड भी रहा शामिल - डॉग स्क्वायड

26 जनवरी को लेकर अजमेर में पुलिस का सख्त रूप नजर आने लगा है. गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है. उपनिरीक्षक देवाराम चौधरी ने कहा कि डॉग स्क्वायड से बारीकी से समारोह स्थल की जांच करवाई गई है. साथ ही समारोह स्थल पर कैमरों से नजर रखी जा रही है.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, गणतंत्र दिवस समारोह, Republic day celebration
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर की गई समारोह स्थल की जांच

By

Published : Jan 25, 2021, 6:43 PM IST

अजमेर.गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है. वहीं, पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दी गई है और संदिग्ध लगने वाले लोगों से भी जांच की जा रही है. कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक देवाराम चौधरी ने बताया कि सीआईडी बीडीएस और पुलिस की संयुक्त रूप से जांच करवाई गई. डॉग स्क्वायड से भी बारीकी से समारोह स्थल का जायजा लिया गया. जिसके बाद समारोह स्थल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही कमरों को भी सील बंद कर दिया गया है.

डॉग स्क्वायड ने भी की समारोह स्थल की जांच

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पटेल स्टेडियम को भी सील बंद कर दिया गया है. जहां आम लोगों के लिए 26 जनवरी तक किसी भी व्यक्ति के प्रवेश को लेकर स्वीकृति नहीं दी जाएगी. कोतवाली थाना पुलिस की मौजूदगी में सीआईडी डीएसटी टीम की ओर से पटेल मैदान के चप्पे-चप्पे को चेक किया गया. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक ना हो इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.

कोतवाली थाना के उप निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेल मैदान 26 जनवरी तक पुलिस की निगरानी में रहेगा. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राज्य स्तरीय मनाया जाएगा जिसको लेकर सभी स्थलों की मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायर्ड के जरिए सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया है.

पढ़ें-अभिनेता मुस्ताक खान ने अजमेर दरगाह में की जियारत, निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के लिए करेंगे प्रचार

26 जनवरी तक कैमरा से रहेगी पटेल मैदान पर नजर

देवराम ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेल स्टेडियम पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसको लेकर पटेल मैदान के आस-पास ऊंची बिल्डिंग ऊपर पुलिस कर्मियों को दूरबीन के साथ तैनात किया गया है जहां वह चप्पे-चप्पे पर चारों तरफ से नजर रखेंगे किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो उस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details