अजमेर. कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर निशाना साधा है. शेखावत ने कहा कि पुनिया अपने को किसान नेता कहते हैं, वह अपने हृदय पर हाथ रखकर यह कह दें कि मोदी सरकार ने जो तीन कृषि कानून बनाए हैं, वह सही हैं. अगर ऐसा नहीं है तो पूनिया को भाजपा छोड़ देनी चाहिए और उन्हें किसानों के साथ आकर खड़ा होना चाहिए. शेखावत शुक्रवार को अजमेर में कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा की आमसभा में शिरकत कर रहे थे.
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस सेवादल किसान संघर्ष यात्रा प्रदेश में 5 हजार 42 किलोमीटर की यात्रा निकालने का कार्यक्रम बनाया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 70 फ़ीसदी यात्रा हो चुकी है. गुरुवार देर रात यात्रा का पड़ाव अजमेर में था और शुक्रवार को अजमेर में आमसभा की गई है. इसके बाद कांग्रेस सेवा दल की किसान संघर्ष यात्रा नागौर होते हुए बीकानेर जाएगी.
शेखावत ने बताया कि कांग्रेस सेवादल का मकसद यही है कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता और कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक कांग्रेस सेवा दल का आंदोलन और जन जागरण अभियान जारी रहेगा. भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा के लोग कृषि कानूनों को लेकर भ्रांतियां फैला रहे हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मैं कहना चाहता हूं कि सतीश पूनिया अपने आप को किसान नेता मानते हैं. वह अपने दिल पर हाथ रख कर स्वयं से पूछें कि मोदी सरकार ने जो कृषि कानून बनाये हैं वो किसानों के पक्ष में हैं क्या ? कृषि कानून किसानों के पक्ष में नहीं हैं तो सतीश पूनिया को बीजेपी छोड़ देना चाहिए और भाजपा से इस्तीफा देकर उन्हें भी किसानों के साथ खड़ा हो जाना चाहिए.