अजमेर.जिले में सभी धर्म गुरुओं ने प्रशासन के 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान का समर्थन किया है. धर्मगुरुओं ने अपने-अपने वीडियो भी अनुयायियों के लिए जारी किए हैं. इस संदर्भ में सर्व धर्म मैत्री संघ के बैनर तले सभी धर्मो के धर्मगुरुओं ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की. धर्मगुरुओं ने धार्मिक स्थलों पर 'नो मास्क नो एंट्री' की पालना करवाने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा है.
राजस्थान सरकार के कोरोना जागरूकता अभियान के तहत अजमेर जिला प्रशासन के 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान जारी किया है. इस अभियान को सभी धर्मों के गुरुओं का समर्थन मिला है. धर्म गुरु धार्मिक स्थलों पर 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान की पालना करवाएंगे. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अनुयायियों को अपना वीडियो भेजकर मास्क लगाने के लिए आग्रह भी करेंगे. इतना ही नहीं सभी धर्म गुरुओं ने अपने वीडियो जिला कलेक्टर को पैन ड्राइव में भी दिए हैं, ताकि अभियान में उनके जागरूकता वाले वीडियो को एलईडी के माध्यम से दिखाया जाए सके.