राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कचरे के ढेर में मिला कन्या भ्रूण, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - Embryo found in Ajmer

अजमेर में रेलवे अस्पताल के पास कन्या भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. अस्पताल के पास रखे हुए कचरे के ढेर में भ्रूण पड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने उसे जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

अजमेर में मिला भ्रूण  महिला ने बच्ची को फेंका  जेएलएन अस्पताल अजमेर  ajmer news  rajasthan news  JLN Hospital Ajmer  female foeticide  Embryo found in Ajmer  woman threw the baby girl
कन्या का मृत भ्रूण मिला...

By

Published : Oct 21, 2020, 7:41 PM IST

अजमेर.सरकार भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए भले ही काफी प्रयास कर रही है. लेकिन ये मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मां की ममता को शर्मसार करने का एक और मामला बुधवार को अजमेर में सामने आया है. जहां बेटी होने के कारण एक महिला भ्रूण को कचरे के ढेर में फेंककर चली गई. रेलवे अस्पताल के पास स्थित कचरे के ढेर में पड़े भ्रूण से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया.

कन्या का मृत भ्रूण मिला...

थानाधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आसपास के जनाना अस्पताल का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, जिससे कि महिला का पता लगाया जा सके. कन्या का भ्रूण मिलने से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि लोगों की मानसिकता आज भी बेटा और बेटी में अंतर की है.

यह भी पढ़ें:ससुर बन गया असुर! बहू को ब्लैकमेल कर किया गलत काम, मामला दर्ज

यही कारण है कि लिंग जांचकर बच्ची को दुनिया में आने से पहले ही मौत की नींद सुला दिया गया. बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में एक भ्रूण क्रिश्चयन गंज थाना क्षेत्र में भी मिला था. इस मामले में तत्काajलीन थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने महिला का पता लगाकर उसे गिरफ्तार भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details