अजमेर.सरकार भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए भले ही काफी प्रयास कर रही है. लेकिन ये मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मां की ममता को शर्मसार करने का एक और मामला बुधवार को अजमेर में सामने आया है. जहां बेटी होने के कारण एक महिला भ्रूण को कचरे के ढेर में फेंककर चली गई. रेलवे अस्पताल के पास स्थित कचरे के ढेर में पड़े भ्रूण से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया.
थानाधिकारी सतेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आसपास के जनाना अस्पताल का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, जिससे कि महिला का पता लगाया जा सके. कन्या का भ्रूण मिलने से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि लोगों की मानसिकता आज भी बेटा और बेटी में अंतर की है.