अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आनासागर एसटीपी पर लगाए गए 350 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन आरंभ हो गया है. प्रतिदिन 1400 से 1500 यूनिट उत्पादन होगा. सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन होने से नगर निगम को प्रतिमाह लगभग 5 लाख रुपए की बचत होगी.
पढे़ं:कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर CM गहलोत ने जताई चिंता, आमजन को लापरवाही नहीं बरतने की दी हिदायत
बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स साप्ताहित बैठक में अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता अनिल विजयवर्गीय ने बताया कि ग्रीन सिटी कम्पोनेंट के तहत आनासागर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर 350 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है. सोलर प्लांट से रिन्यूवल एनर्जी का उत्पादन आरंभ हो गया है. सोलर प्लांट का निर्माण एसटीपी की खाली भूमि पर किया गया है. एसटीपी की खाली भूमि के चारों और चार दीवारी होने की वजह से सुरक्षित है.
उल्लेखनीय है कि एसटीपी की मासिक खपत लगभग 87 हजार यूनिट प्रति माह है. इस प्लांट की कुल लागत 2.08 करोड़ रुपये है. सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन होने से लगभग पांच लाख रुपये की बचत होगी. बैठक में जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने एलीवेटेड रोड के कार्यों की समीक्षा करते हुए आरएसआरडीसी अधिकारियों को गति बढ़ाने एवं होली पर्व से पहले सड़क मरम्मत के निर्देश दिए.
बैठक में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग अधिशाषी अभियंता ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर में वाटर सप्लाई सिस्टम डालने एवं जयपुर रोड, वैशाली नगर रोड और माकड़वाली रोड पर पाइप लाइन शिफ्टिंग का कार्य आरंभ करने के लिए संबंधित ठेकेदारों को कार्यादेश दिए गए हैं. टाटा पावर द्वारा किए जा रहे कार्यों पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संतोष प्रकट किया. प्रशासनिक अधिकारी देविका तोमर ने बताया कि सूचना केंद्र पर ओपन एयर थियेटर का कार्य पूर्ण हो गया है.
अरबन हाट की 14 दुकानों का आवंटन कर दिया गया है. इनमें से 4 दुकानदारों ने कॉन्ट्रेक्ट एग्रीमेंट भी साइन कर लिया है. केईएम में लाइट एंड साउंड शो के लिए फर्म द्वारा प्रोजेक्टर एवं साउंड सिस्टम की सप्लाई कर दी गई है. इसी प्रकार जयपुर रोड पर अजमेर के प्रवेश द्वार पर वॉल पेंटिंग का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है. एसडीएम श्री अवधेश मीणा ने बताया कि केईएम पर कमरे इत्यादि का पुर्ननिर्माण कार्य प्रगति पर है. अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अविनाश शर्मा ने बताया कि 7 वंडर में से 5 की डिजाइन तैयार हो गई है. शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा. प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि अमरदीप कॉलोनी में पार्क का कार्य शुरू हो गया है. आनासागर एस्कैप चैनल का बेड बनाने का कार्य आरंभ हो गया है.