अजमेर. देशभर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं अजमेर में कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा 168 तक पहुंच गया है. अजमेर में शनिवार को कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी, जिसका 28 घंटे बाद प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार किया गया. वहीं बताया जा रहा है कि परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद प्रशासन ने अंतिम संस्कार किया.
पुष्कर रोड स्थित मोक्षधाम में विद्युत शवदाह गृह में शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के पूर्णा पॉजिटिव वार्ड में दादा बाजार निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति विनोद की शनिवार को दोपहर में ही मौत हो गई थी. जिसके बाद शव को मोर्चरी में रख दिया गया था. साथ ही अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी.