राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : मनरेगा में अनियमितता पाए जाने पर 5 को थमाया नोटिस, मेट ब्लैक लिस्ट

अजमेर के सिंगारा गांव में मनरेगा में अनियमितता पाए जाने को लेकर जिला परिषद सीईओ ने 5 अधिकारियों और कर्मचारियों को नोटिस थमाया है. वहीं मेट को ब्लैक लिस्ट किया गया है.

मनरेगा में अनियमितता पाए जाने पर 5 को थमाया नोटिस, मेट ब्लैक लिस्ट

By

Published : Jul 17, 2019, 7:59 PM IST

अजमेर. मनरेगा में अनियमितता पाए जाने को लेकर बुधवार को जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ ने 5 अधिकारियों, कर्मचारियों को नोटिस थमाया है. वहीं सिंगारा गांव में कार्यरत मेट को ब्लैक लिस्ट किया है. राठौड़ ने जिन कर्मियों को नोटिस थमाया है. उनमें एईएन, जेईएन व बीडीओ शामिल है. सीईओ की कार्रवाई के बाद सभी जगह खलबली मची हुई है.

मनरेगा में अनियमितता पाए जाने पर 5 को थमाया नोटिस, मेट ब्लैक लिस्ट

जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंगारा गांव में मनरेगा के कार्यों में काफी अनियमितता फैलाई जा रही है. इस पर जिला परिषद के अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान मनरेगा के हाजिरी रजिस्टर में बाकी दिनों के मुकाबले हाजिरी कम मिली. इस पर कर्मियों को नोटिस थमाया गया है. वहीं मेट को ब्लैक लिस्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details