राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के लीलन स्टोर में अचानक लगी आग, लाखों का माल जलकर स्वाहा - ajmer fire news

अजमेर रेलवे क्षेत्र में मंगलवार अचानक आग लग गई. हादसे के दौरान पास में ही बिजली की कंट्रोल यूनिट मौजूद थी. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन स्टोर में रखे लाखों के सामान खाक हो गए.

ajmer news in hindi, ajmer altest news, अजमेर ताजा हिंदी खबर, अजमेर आग की खबर, fire in ajmer, ajmer fire news, अजमेर रेलवे आग की खबर
अजमेर रेलवे के लिए लीलन स्टोर में लगी आग

By

Published : Jan 7, 2020, 9:21 PM IST

अजमेर. जिले के रेलवे के जीआरपी थाने के नजदीक विवान स्कूल में अचानक आग लग गई. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आग बुझाने के लगातार प्रयास किए जाने लगे. लीलन स्टोर में कपड़े का सामान होने के चलते आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

अजमेर रेलवे के लिए लीलन स्टोर में लगी आग

गनीमत रही के दौरान पास में ही मौजूद बिजली की कंट्रोल यूनिट को बचा लिया गया, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. मामले की जानकारी देते हुए अजमेर जीआरपी थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि जीआरपी थाने के नजदीक रेलवे का लीलन ऑफिस है. जहां पर रेलवे के सभी कपड़े का सामान मौजूद रहता है. जहां अज्ञात कारणों से चलते आग लग गई.

यह भी पढ़ें- कोर्ट ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर की मेडिकल रिपोर्ट तलब की

सूचना के बाद रेलवे प्रशासन जीआरपी आरपीएफ अग्निशमन विभाग के कर्मचारी की मुस्तैदी से अपना काम करते हुए आप पर लगभग 1 घंटे बाद काबू पाया गया. फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह की कोई औकात की सूचना नहीं है, लेकिन आग के चलते लाखों के कपड़े जलकर खाक हो गए, वहीं व्यवस्थाओं को सही करने का कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details