अजमेर.जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र इलाके में एक मकान में गुरुवार को भीषण आग लग गई. जिससे आस पास के क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया. आग की सूचना मिलते ही मकान के बाहर क्षेत्रवासियों का जमावड़ा लग गया तो वहीं अग्निशमन वाहन के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की ओर से तुरंत आग पर काबू पाया गया.
वहीं, अग्निशमन कर्मचारियों का कहना है कि अलवर गेट थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले सुरेंद्र सिंह बग्गा के मकान में स्थित एक कमरे में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिसके चलते घर में रखे नकदी रुपए और अन्य सामान जलकर खाक हो गए. वहीं, मकान मालिक सुरेंद्र कुमार बग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि कमरे में रखी एलईडी, कंप्यूटर, फ्रिज सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया, मौका रहते ही आग पर जल्दी काबू पा लिया गया, जिससे कोई भी बड़ी जनहानि और नुकसान नहीं हुआ है. मामले की सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.