अजमेर.उत्तर विधानसभा के विधायक वासुदेव देवनानी ने गांव बोराज सदा माकड़वाली में किसान कल्याण चौपाल का आयोजन कर केंद्र सरकार की और से लाए गए कृषि कानूनों के बारे में जानकारी दी.इन योजनाओं के तहत किसानों को किस तरह से फायदा होगा उसके बारे में विधायक वासुदेव देवनानी द्वारा ग्रामीणों को बताया गया.
उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून का लक्ष्य भारतीय किसानों की खुशहाली संपन्नता समृद्धता और आत्मनिर्भरता है. उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कृषकों के उत्थान के लिए समर्पित रहकर किसानों के हित में लगातार प्रयास करती रही है. संसद में कृषि सुधार के महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराकर कानून का रूप भी दिया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस किसानों को भ्रमित करने का प्रयास लगातार कर रही है.