राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण, न्याय के लिए एक माह से भटक रही पीड़िता - अजमेर क्राइम न्यूज

अजमेर क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता का कहना है कि वह न्याय के लिए एक माह से पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. पीड़िता का आरोप है कि एक युवन ने शादी का झांसा देकर तीन माह तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. आरोप है कि एक माह पहले रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Amjer news, Body exploitation to woman, Amjer police
अमजेर में महिला से शादी के बहाने देह शोषण

By

Published : Nov 26, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 6:52 PM IST

अजमेर.क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में एक महिला से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता न्याय के लिए एक माह से पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है. उसका आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उसे शादी का झांसा देकर पति के साथ पहले उसका तलाक करवाया और बाद में 3 महीने अपने साथ रखकर छोड़ दिया. पीड़िता का कहना है कि क्रिश्चियनगंज थाने में उसने मुकदमा दर्ज करवाया है, लेकिन पुलिस आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

पीड़िता ने बताया कि 13 अक्टूबर को क्रिश्चियनगंज थाने में उसने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने बताया कि वह पहले शादीशुदा थी. आरोपी की उसके घर के नजदीक ही दुकान थी. इस कारण उससे जान पहचान हो गई. इस दौरान आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फांस लिया. उसके कहने पर उसने अपने पति को तलाक दे दिया. इसके बाद वह तीन महीने तक आरोपी के साथ रही. इस दौरान उसने कई बार युवक से शादी करने के लिए कहा, लेकिन वह टालता रहा.

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी की मां और छोटे भाई ने उसके साथ मारपीट की है. साथ ही उसे डरा धमका कर जमा पूंजी 4 लाख रुपए भी ले लिए हैं. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उसे ही पाबंद कर दिया. थाना प्रभारी, वृता अधिकारी, एसपी सिटी, एसपी और अब आईजी तक से उसने गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें-दहेज लोभियों की डिमांड के आगे हारे पिता ने हरियाणा से अलवर आकर अपनी बहन के घर की खुदकुशी

पीड़िता ने कहा कि आरोपियों की तरफ से उसे धमकियां दी जा रहीं है. वहीं आरोपी फरार है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्याय दिलाए. उन्होंने बताया कि 3 माह तक उसका शारीरिक शोषण किया गया है. उसने कहा कि आईजी ने अब उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है. यदि उसे न्याय न मिला तो वह अपनी जान दे देगी.

Last Updated : Nov 26, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details