राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: आनासागर चौपाटी पर खुले में मिली दवाइयां, ड्रग्स अधिकारी मौके पर पहुंचे - एक्सपायर दवाइयां

अजमेर शहर में स्थित आनासागर झील पर कुछ एक्सपायर दवाइयां मिली. हालांकि इन दवाइयों को वहां पड़े हुए देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना चिकित्सा विभाग को दी. मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी दवाइयों को जब्त कर लिया. साथ ही यह भी कहा है कि जिसने भी यह कार्य किया है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अजमेर की खबर  expired medicines  anasagar lake in ajmer  anasagar chowpatty  ajmer news
खुले में फेंकी हुई मिली एक्सपायर दवाइयां

By

Published : Aug 6, 2020, 4:09 PM IST

अजमेर.शहर का सौंदर्य बढ़ाने वाली आनासागर झील स्थित रीजनल चौपाटी पर एक्सपायर हुई दवाइयों के सैंपल लावारिस हालत में पड़े मिले. लावारिस हालत में पड़ी दवाइयों को देखने पर वहां घूमने आए राहगीरों ने चिकित्सा विभाग को सूचना दी. इस पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी ईश्वर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने दवाइयों के सैंपल को जांच तो वे सभी दवाइयां एक्सपायर मिली.

खुले में फेंकी हुई मिली एक्सपायर दवाइयां

ड्रग इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी दवाइयों को जब्त कर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को सूचना दी. ईश्वर सिंह ने बताया कि यह करतूत जिस किसी की भी है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले की पड़ताल की जाएगी, जिसने भी लापरवाही बरती है. उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवाया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंःReality Check: न दवा न जांच...होम आइसोलेशन को लेकर सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि खुले में रीजनल चौपाटी के किनारे दवाइयां और इंजेक्शन मिलना चिकित्सा विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही है. हालांकि सभी दवाइयां एक्सपायर हैं. लेकिन खुले में जिसने भी इन दवाइयों को फेंका है, यह बड़ी बात है. हालांकि चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने सभी दवाइयों को जब्त किया है. वहीं जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details