अजमेर. साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण प्रदेश में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ. इसके साथ ही यह 10 बजकर 17 मिनट पर आंशिक सूर्य ग्रहण में बदलकर दिखाई दिया. सूर्य ग्रहण रविवार दोपहर को 2 बजकर 2 मिनट पर समाप्त हुआ. जबकि आंशिक सूर्य ग्रहण 3 बजकर 4 मिनट पर खत्म हुआ.
वहीं साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत सहित चीन, अफ्रीका, कांगो, इथोपिया, नेपाल और पाकिस्तान आदि देशों में भी दिखाई दिया है. इसके अलावा उत्तरी भारत में इसका ज्यादा प्रभाव रहा. बताया जा रहा है कि प्रदेश में श्रीगंगानगर इस सूर्यग्रहण का मुख्य केंद्र रहा है.
किसे कहते है सूर्य ग्रहण...
असल में यह खगोलीय घटना है सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा के आ जाने की. खगोलीय स्थिति से जब सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता है तो इस स्थिति को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है.