अजमेर. देश भर में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन जारी है. ऐसे में विभिन्न धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में दरगाह शरीफ से जुड़े पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर श्री विश्वमोहन शर्मा और पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने चर्चा की.
दरगाह शरीफ को खोलने को लेकर हुई वार्ता बैठक में विभिन्न धार्मिक स्थलों को खोलने के संबंध में जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी की बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी. धार्मिक स्थलों में संबंधित धर्म के रीति-रिवाज और कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखा जाएगा. जिसके तहत किस प्रकार से पूजा अर्चना, इबादत और जियारत आदि की जाए इसकी अनुमति दी जाएगी. इस संबंध में सरकार की ओर से 4 जून को जारी मानक संचालन प्रक्रिया की पालना सुनिश्चित की जाएगी.
वहीं समस्त धर्मों के रीति रिवाज और परंपराएं अलग-अलग होती हैं. इनका निर्वहन करने के साथ-साथ कोरोना के प्रसार को रोकना भी सामूहिक जिम्मेदारी है. धार्मिक स्थलों की परंपराओं के अनुसार इन्हें खोलने और प्रबंधन के लिए अलग-अलग कार्य योजना होगी. संबंधित संस्था की ओर से स्थानीय संसाधनों और आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के अनुरूप कार्य योजना बनाई जाएगी. कार्य योजना पर विचार विमर्श के लिए अलग से बैठक का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ेंःराज्यसभा रण: राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा, सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक
उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक स्थलों को सूचीबद्ध किया जाएगा जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं. जिले के समस्त धार्मिक स्थलों में प्रबंधकीय व्यवस्था और उत्तरदायित्व सहित आसपास की गतिविधियों के संबंध में भी कार्य योजना बनाई जाएगी. चर्चा के उपरान्त समिति की ओर से तैयार की गई रिपोर्ट के पश्चात राज्य सरकार की ओर से निर्णय लिया जाएगा कि लॉकडाउन अवधि में धार्मिक स्थलों को कब से और किस प्रकार से खोला जाए.