अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण में आमजन के लिए मिलने का समय बढ़ाने की मांग की जा रही है. भाजपा के शासनकाल में अजमेर विकास प्राधिकरण में तत्त्कालीन एडीए चेयरमैन शिव शंकर हेड़ा ने आमजन के लिए दफ्तर का समय 3:00 से 5:00 तक किया था. लेकिन अब अजमेर विकास प्राधिकरण का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक करने की मांग उठ रही है.
आम जनता के लिए मिलने का समय बढ़ाने की मांग मनोनीत पार्षद मनवर खान का कहना है कि आम जनता के लिए प्राधिकरण में अफसरों से मिलने का समय केवल 2 घंटे ही है. जिसके चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि कई बार तो अफसर ऑफिस में मिलते ही नहीं हैं जिसके कारण आम जनता को अपने कार्य करवाने में बड़ी समस्या आ रही है.
पढ़ें:अजमेरः नर्सिंग छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग
बता दें कि अजमेर विकास प्राधिकरण में यह मांग अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के उस फैसले के बाद उठी है जिसमें उन्होंने जनता को राहत देने के लिए बिना रोक-टोक कोई भी व्यक्ति कलेक्टर से मिल सकेगा. कलेक्टर से मिलने के लिए पुराना पर्ची सिस्टम भी ख़त्म कर दिया है.
कलेक्टर ने अपने दफ्तर में लोगों के बैठने के लिए दूर-दूर कुर्सियां भी लगवाई हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी हो सके. कलेक्टर ने कोविड-19 के चलते पिछले 70 दिन से बंद कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार भी खुलवा दिया है. मैन गेट बंद होने से कई बार लोग जिला मुख्यालय बंद समझ कर वापस चले जाते थे. अजमेर कलेक्टर की इस शैली की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.