अजमेर.शहर में ख्वाजा गरीब नवाज उर्स के चलते अब मादक पदार्थ बेचने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू हो चुका है. वहीं दरगाह बाजार में खुलेआम मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी मौके पर दरगाह थाना पुलिस ने बुधवार देर रात एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए सवा किलो गांजे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है.
सवा किलो गांजे के साथ एक युवक गिरफ्तार आरोपी को अंदर कोट क्षेत्र से मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया है, जहां आरोपी उर्स के दौरान मादक पदार्थ खपाने के इरादे से अजमेर पहुंचा था, जिसके खिलाफ दरगाह थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
दरगाह थाना प्रभारी हेमराज ने जानकारी देते हुए बताया कि अंदरकोट क्षेत्र से मुंबई शिवाजी नगर गोवंडी निवासी अली अहमद मुंशी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1 किलो 300 ग्राम गांजा भी जप्त किया गया है, वहीं मादक पदार्थ बिक्री के 1500 रुपये नकद भी जप्त किये गए हैं.
पढ़ें: अजमेर: पाकिस्तान से आने वाले जायरीन के जत्थे के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक
थानाप्रभारी बताया कि उर्स के दौरान इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, जहां दरगाह के आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी लगातार की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है जहां उर्स के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी ना हो सके इसके खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है.