अजमेर.शहर में कांग्रेसियों ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री और संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कई कार्यक्रम किए और उनको नमन किया. वहीं कांग्रेस ने राजीव गांधी की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही मास्क, चश्में वितरित किए.
आधुनिक संचार क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती इंदौर स्टेडियम में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की ओर से मनाई गई. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार गर्ग सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उनको याद कर नमन किया.