अजमेर. राहुल गांधी पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की टिप्पणी से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अजमेर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुब्रमण्यम स्वामी का नया बाजार चौपड़ पर पुतला भी फूंका. कांग्रेस संगठन में गुटबाजी इस कदर हावी है कि चुनाव में ही नहीं विरोध प्रदर्शन में भी विभिन्न दलों में बटे गुट अलग-अलग डफली बजा रहे हैं. भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी का कांग्रेस के एक गुट ने अजमेर में विरोध प्रदर्शन किया. जबकि शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन का कोई कार्यक्रम नहीं था. लिहाजा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन और कार्यकारिणी के सदस्य विरोध प्रदर्शन में नजर नहीं आए.
राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला फूंका - राजस्थान
एक कहावत है अपनी डफली अपना राग अजमेर में विभिन्न धड़ों में बटी कांग्रेस पर यह कहावत सटीक बैठती है. राहुल गांधी पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की टिप्पणी से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अजमेर में विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन यहां भी कांग्रेस में गुटबाजी नजर आई.
जाहिर है यह संगठन का कार्यक्रम नहीं था. खैर विरोध प्रदर्शन के लिए निर्धारित समय के 1 घंटे बाद तक कार्यकर्ता जुटते रहे. इसके बाद करीब दो दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 12:00 बजे आगरा गेट से सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला लेकर नया बाजार चौपड़ पहुंचे. मार्ग में मोदी सरकार और सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कांग्रेसियों ने जबरदस्त नारे लगाए. इसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला फूंक दिया गया.
कांग्रेस कार्यकर्ता मुनव्वर खान ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को अपशब्द कहकर अपमानित किया है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश है. सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला फूंक कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है, साथ ही केंद्र के बजट में महंगाई को नियंत्रित करने की बजाए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ाकर केंद्र सरकार ने आमजन पर बोझ डालने का आरोप लगाया.