राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में समस्याओं का अंबार, कलेक्टर से शिकायत - Ajmer News

अजमेर के केकड़ी में क्वॉरेंटाइन किए गए कुछ लोगों ने कलेक्टर से सेंटर में व्यस्थाएं नहीं होने की शिकायत की. जिसपर हरतर में आए प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन का जयाजा लिया. साथ ही बहां सभी सुविधाएं बहाल की.

क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर शिकायत, Complaint about Quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में सुविधाओं को लेकर शिकायत

By

Published : Apr 8, 2020, 10:49 PM IST

केकड़ी (अजमेर).जिले के केकड़ी में कोरोना वायरस के संदिग्धों ने अपने क्वॉरेंटाइनसेंटर पर व्यवस्थाऐं सही नहीं होने को लेकर जिला कलक्टर को शिकायत कर दी. जिला कलक्टर के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और आदिनाथ वाटिका में बनाए गए क्वॉरेंटाइनसेंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही मौके पर सभी व्यवस्थाऐं पुरी की.

ये पढ़ें:लॉकडाउन: अजमेर में हनुमान जयंती महोत्सव के फीके पड़े रंग, नहीं हो पाए आयोजन

केकड़ी में कोरोना वायरस के संदिग्धों के लिए दो क्वॉरेंटाइनसेंटर बनाए गए है. राजपूरा रोड़ पर स्थित क्वॉरेंटाइनसेंटर पर भर्ती लोगों ने चाय-नाश्ता और पानी सहित अन्य सामान नही मिलने को लेकर जिला कलक्टर को शिकायत की थी. इसके बाद तहसीलदार कपिल शर्मा आदिनाथ वाटिका पहुंचे और क्वॉरेंटाइनलोगो से सुविधा के बारें में बात की. इस पर क्वॉरेंटाइनसेंटर में क्वॉरेंटाइनलोगों ने चाय-नाश्ता और पानी की शिकायत की.

ये पढ़ेंःLockdown: पुष्कर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा और संयम का दिया संदेश

इसके बाद तहसीलदार ने सभी व्यवस्थाओं को तुरन्त सुधारने के निर्देश दिए. तहसीलदार कपिल शर्मा ने क्वॉरेंटाइनसेंटर पर पुलिस और मेड़िकल टीम की व्यवस्था की है, जो लगातार इन लोगों की निगरानी कर रहें है. क्वॉरेंटाइनसेंटर को लगातार सेनिटराईज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details