राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CBSE 12 Result Out: 92.71 प्रतिशत रहा परिणाम, अजमेर रीजन छठे स्थान पर रहा - Ajmer Region in 12th CBSE Result 2022

सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. वर्ष 2022 में देशभर में 15 हजार 79 स्कुलों के विद्यार्थियों ने 6 हजार 714 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी. इस बार 14 लाख 44 हजार 341 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था.

CBSE Result 2022 Out
अजमेर रीजन छठे स्थान पर

By

Published : Jul 22, 2022, 10:56 AM IST

अजमेर. सीबीएसई बोर्ड ने अपनी परंपरा कायम रखते हुए 12वीं कक्षा का परिणाम पहले जारी किया है. देशभर में सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम 92.71 प्रतिशत रहा है जबकि अजमेर रीजन का परीक्षा परिणाम 96.01 प्रतिशत है (Ajmer Region in 12th CBSE Result 2022). सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है (CBSE Result 2022 Out).

वर्ष 2022 में देशभर में 15 हजार 79 स्कुलों के विद्यार्थियों ने 6 हजार 714 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी. इस बार 14 लाख 44 हजार 341 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था. इनमें 14 लाख 35 हजार 366 परीक्षा में उपस्थित रहे और 13 लाख 30 हजार 662 विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें 92.71 प्रतिशत कुल परीक्षा का परिणाम रहा.

हो गई आधिकारिक घोषणा

अजमेर रीजन छठे स्थान पर:अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात राज्य के विद्यार्थी हैं. परिणाम पर गौर करें तो सीबीएसई बोर्ड के समस्त रीजन में अजमेर रीजन छठे स्थान पर रहा है. अजमेर रीजन का परीक्षा परिणाम विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं. फिलहाल सीबीएसई बोर्ड मुख्यालय से परिणाम जारी होने के बावजूद अजमेर रीजन का विस्तृत परिणाम रीजन कार्यालय से जारी नहीं किया गया है.

पढ़ें-JEE MAIN 2022: जुलाई सेशन के रजिस्ट्रेशन में रिकॉर्ड गिरावट... 2 लाख 43 हजार स्टूडेंट हुए कम

ऐसे चेक करें रिजल्ट: छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना स्कोर देख सकते हैं. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट जांच सकते हैं. इसके अलावा, डिजिलॉकर की वेबसाइट पर भी नतीजे देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

जानें Stepwise:

स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाएं.

स्टेप 2: होम पेज पर, 'CBSE 12th Result 2022 link' पर क्लिक करें.

स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details