अजमेर. शहर में बुधवार को भिक्षावृत्ति कर रहे 4 बच्चों को मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने रेस्क्यू कर मुक्त करवाया. शहर में बढ़ रही बच्चों की रक्षा बत्ती पर अंकुश लगाने के लिए मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने प्रयास शुरू कर दी है. वहीं यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने 2 बालक और बालिकाओं को रेस्क्यू करवाया है.
यूनिट के प्रभारी अशोक विश्नोई के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि केसरगंज गोल चक्कर क्षेत्र में बच्चे भिक्षावृत्ति कर रहे हैं, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने 2 बालक और बालिकाओं को भिक्षावृत्ति करते हुए पकड़ा. वहीं, उन्होंने बताया कि बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूला कि वह विजय नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं जिनका परिवार सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के पास झोपड़ियां बनाकर रहता है और झाड़ू बेचने का कार्य करता है.
पढ़ेंःबांसवाड़ा में बाल अधिकारों को लेकर कार्यशाला आयोजित, विशेषज्ञों ने बताई चाइल्ड एक्ट की बारीकियां