अजमेर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 18 नवंबर को अजमेर का प्रस्तावित दौरा करेंगे. इस दौरे में मुख्यमंत्री वाल्मिकी समाज के लोगों से संवाद करेंगे. इस दौरान लौंगिया क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ रूपरेखा बनाई है.
अजमेर: सीएम अशोक गहलोत की यात्रा को लेकर अधिकारियों और पदाधिकारियों ने लिया जायजा - Department of Child Empowerment
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 18 नवंबर को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाल्मिकी समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे. इस कार्यक्रम की रूपरेखा जिला प्रशासन और कांग्रेस नेताओं ने तैयार कर ली है.
Ajmer news, अजमेर की खबर
पढ़ें- जवाहरलाल नेहरू के राजस्थान दौरे से जुड़े दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी कार्यक्रम की जानकारी ली और रूपरेखा बनाई. इस दौरान जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोगस सहित अन्य लोग मौजूद रहे.