राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: पुलिस के हत्थे चढ़ा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मुख्य आरोपी - मुख्य आरोपी गिरफ्तार

अजमेर की अलवर गेट थाना पुलिस ने ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले इसके चार साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इन सब पर एक युवक का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है.

Ajmer news, accused arrested, ajmer poilice
अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2020, 11:52 AM IST

अजमेर. अलवर गेट थाना पुलिस ने ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रिंस कुंदन नगर क्षेत्र का रहने वाला है, जिसके मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाकर युवक को ब्लैकमेल किया जा रहा था. जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इसके 4 साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के अनुसार युवक के साथ अश्लील हरकत कर वीडियो बनाने के मामले में फरार आरोपी कुंदन नगर निवासी प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है. वहीं वारदात में प्रिंस के मोबाइल से युवक का अश्लील वीडियो बनाया गया था. जिसके बाद उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रिंस और उसके साथियों ने पीड़ित युवक से 13 हजार और मेमोरी कार्ड छीन लिया था. पुलिस ने प्रिंस के 4 साथी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद फरार चल रहे प्रिंस को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-जयपुर: बीलवाड़ी घाटी में हुई 40 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाशों से 17 लाख बरामद

थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि किशनगढ़ निवासी महफूज खान, अरबाज खान, मोईन खान और कुंदन नगर निवासी आसिफ खान को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों ने मिलकर 11 जून को जंगल में पीड़ित युवक को बुलाकर ले गए. वहां उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसके बाद उसको ब्लैकमेल कर नगदी और मेमोरी कार्ड भी छीन लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details