अजमेर. बीएसएनएल यूनियन के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को मुख्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जहां 3 सूत्री मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने में मौजूद कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
वहीं बीएसएनएल कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा वीआरएस स्कीम को लागू कर दिया गया है. लेकिन, इस स्कीम में कई विसंगतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है. वहीं उन्होंने बताया कि 50 वर्ष के कर्मचारियों को दिया जा रहा है लेकिन, पेंशन 60 वर्ष में दी जाएगी.