राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीएसएनएल यूनियन के कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन, 3 सूत्री मांगें रखी सामने - अजमेर न्यूज

अजमेर में बीएसएनएल मुख्यालय के सामने यूनियन के कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जहां उन्होंने अपनी 3 सूत्री मांगों को पुरी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर वो आंदोलन को और तेज करेंगे.

अजमेर न्यूज, ajmer news

By

Published : Nov 25, 2019, 9:52 PM IST

अजमेर. बीएसएनएल यूनियन के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को मुख्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जहां 3 सूत्री मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने में मौजूद कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

3 सूत्री मांगों को लेकर किया जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन

वहीं बीएसएनएल कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा वीआरएस स्कीम को लागू कर दिया गया है. लेकिन, इस स्कीम में कई विसंगतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है. वहीं उन्होंने बताया कि 50 वर्ष के कर्मचारियों को दिया जा रहा है लेकिन, पेंशन 60 वर्ष में दी जाएगी.

यह भी पढे़ं- स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया पहुंचे सीकर, मेडिकल कॉलेज के कंस्ट्रक्शन का काम जल्द पूरे करने के दिए निर्देश

वही पेंशन रिवीजन एक जनवरी से लागू किया जाए, इसके साथ ही 4जी स्पेक्ट्रम को जल्द लागू किया जाना चाहिए, जिससे अन्य कंपनियों से मुकाबला किया जा सके. वहीं कर्मचारियों को काम करने में तकलीफ के लिए भी कर्मचारियों ने सरकार को चेताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details