अजमेर.प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में एक बार फिर मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि जेल में मोबाइल और सिम टूटे हुए पाए गए हैं, जोकि बैरक नंबर एक और दो के बीच लावारिस हालत में मिले हैं. जेल प्रशासन की लगातार जांच के बाद आरोपी बंदी ने इस मोबाइल और सिम को तोड़कर फेंक दिया.
मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और टूटे हुए सिम और मोबाइल को पुलिस को सौंपा गया है. जिसके माध्यम से पुलिस जांच में जुटी हैं. सिम के माध्यम से खरीदार की तलाश के साथ ही कॉल डिटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे की कैदी का पता चल सकें.